20 December 2019

शशि थरूर समेत 23 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा

हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 की घोषणा हो चुकी है. राजनेता एवं लेखक शशि थरूर तथा नाटककार नंद किशोर आचार्य समेत 23 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है. साहित्य अकादमी ने 18 दिसंबर 2019 को इन नामों की घोषणा की. साहित्य अकादमी के अनुसार, इन सभी विजेताओं को 24 फरवरी 2020 को दिल्ली में ताम्र पत्र और एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा. कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनकी अंग्रेजी में लिखी पुस्तक 'एन इरा ऑफ डार्कनेस' हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है. वहीँ, नंद किशोर आचार्य को यह पुरस्कार उनकी हिंदी कविता 'छीलते हुए अपने को' के लिए दिया जा रहा है.

06 December 2019

भारत स्वीडन ने समग्र संबंधों को विस्तार देने का लिया संकल्प, तीन समझौतों पर किए हस्ताक्षर

स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया हाल ही पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने हेतु पीएम मोदी और स्वीडन के राजा के बीच चर्चा हुई. स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ सोलहवें एयर इंडिया के विमान से भारत दौरे पर पहुंचे. उनके साथ पत्नी सिल्विया भी मौजूद थीं. ऐसा पहली बार हुआ, जब शाही जोड़े ने किसी देश की सरकारी यात्रा हेतु कमर्शियल फ्लाइट का उपयोग किया.