08 May 2020

इराक के पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

इराक के खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने 07 मई 2020 को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. दरअसल, पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है. इससे पहले ही उनका प्रधानमंत्री पद के लिए नाम नमित किया था. संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल- काधेमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया. काधेमी को जब प्रधानमंत्री पद हेतु मनोनीत किया गया था तो उन्होंने खुफिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें हफ्ते भर की तनावपूर्ण राजनीतिक वार्ताओं के बाद शपथ दिलाई गई है क्योंकि देश को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.