26 January 2021

मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना बनी

ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की ताकतवर सेनाओं की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 133 देशों को शामिल किया गया था जिसमें भारत चौथे स्थान पर है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में देशों को उनकी संभावित सैन्य ताकत के आधार पर रैंक किया जाता है. 
ग्लोबल फायरपावर की सूची में अमेरिका की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बताया गया है जबकि रूस को दूसरे स्थान पर और चीन को तीसरे स्थान पर रखा गया है. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस सूची में 10वें स्थान पर रखा गया है. टॉप 10 ताकतवर सेनाओं की सूची में भारत के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन और ब्राजील का नंबर है. जबकि पाकिस्तान की सेना पिछले साल के मुकाबले इस बार की सूची में कई स्थान ऊपर आ गई है.

21 January 2021

भारत ने बांग्लादेश, नेपाल समेत 6 देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने की घोषणा की

भारत अब कोरोना वायरस टीके को अपने मित्र देशों को देकर उनकी सहायता करने वाला है. विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस टीकों की आपूर्ति पर कहा कि भारत ने अनुदान सहायता के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करने की घोषणा की. 
मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का इंतजार है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा.

20 January 2021

गुरु गोविन्द सिंह जयंती: सिखों के दसवे गुरू गुरुगोविन्द सिंह जिन्होंने मुगलों के लड़ते हुए शहीद हो गए लेकिन कभी भी मुगलों के अधिपत्य को कभी स्वीकार नहीं किया

गुरु गोविंद सिंह सिखो के दसवें गुरु थे. इसके अलावा वह एक दार्शनिक, कवि और महान योद्धा थे. गोबिंद राय के रूप में जन्मे, वे नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के बाद दसवे सिख गुरु के रूप में उभरे. गुरु तेग बहादुर को मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेशानुसार सार्वजनिक रूप से सिर कलम कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने इस्लाम में परिवर्तित होने से इनकार कर दिया था. इस अत्याचार के खिलाफ गुरु गोविंद सिंह ने खालसा नामक सिख योद्धा समुदाय की स्थापना की. जिसे सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में चिह्नित किया. उन्होंने पाँच लेखों को पाँच ककार के रूप में प्रसिद्ध भी पेश किया और हर समय पहनने के लिए खालसा सिखों को आज्ञा दी. गुरु के अन्य योगदानों में सिख धर्म पर महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखना और सिखों के शाश्वत जीवित गुरु के रूप में गुरु ग्रंथ साहिब (सिख धर्म के धार्मिक ग्रंथ) को धारण करना शामिल है.