28 May 2021

मालदीव के अड्डू शहर में खुलेगा भारत का पहला वाणिज्य दूतावास

केंद्र सरकार ने मालदीव में भारत की राजनयिक मौजूदगी को बढ़ावा देने के लिए इस साल वहां के अड्डू शहर में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने की 25 मई 2021 को मंजूरी दे दी है. मालदीव में पहला वाणिज्य दूतावास खोलने संबंधी निर्णय मालदीव में चीन के प्रभाव बढ़ाने के लगातार प्रयासों के बीच आया है. 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 में मालदीव के अड्डू शहर में भारत के एक नए वाणिज्य दूतावास को खोलने की मंजूरी दे दी है. इसमें कहा गया है कि भारत की ‘पड़ोस पहले की’ नीति’ में इस देश (मालदीव) का अहम स्थान है.

17 May 2021

केपी शर्मा ओली एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए

केपी शर्मा ओली एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिए गए हैं. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने नेपाल की संविधान के तहत सबसे बड़े दल के नेता होने के कारण ओली को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया है. 
नेपाल की संसद में विश्वास का मत हारने के बाद राष्ट्रपति ने गठबन्धन की सरकार बनाने के लिए तीन दिन का समय दिया था. लेकिन नेपाल की विपक्षी पार्टियों की तमाम कोशिश के बावजूद बहुमत जुटाने में नाकाम रहे. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने  14 मई

चीन की जनसंख्या बढ़कर 1.41178 अरब, जनसंख्या बढ़ोतरी की दर शून्य के करीब पहुंची

चीन ने 11 मई 2021 को जनगणना के सरकारी आंकड़े जारी किये हैं जिनसे पता चलता है कि बीते दशकों में चीन की आबादी सबसे धीमी गति से बढ़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, चीन की आबादी पिछले एक दशक में 72 मिलियन बढ़कर 1.411 बिलियन हो गई है. 
पिछले 10 सालों में चीन की आबादी में 5.38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब चीन की आबादी बढ़कर 141 करोड़ हो चुकी है. चीन की राष्ट्रीय जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार चीन की आबादी में औसतन हर साल 0.53 प्रतिशत का ही इजाफा होता आया है.

02 May 2021

ब्रिटेन के मोटर मार्गों पर चलेंगी सेल्फ-ड्राइविंग कारें, बना दुनिया का ऐसा पहला देश

यूनाइटेड किंगडम 28 अप्रैल, 2021 को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसकी सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि, वह अपने मोटर मार्गों पर धीमी गति से सेल्फ-ड्राइविंग कारों के उपयोग को नियमित करेगा. इस किस्म के पहले वाहन वर्ष, 2021 में सार्वजनिक सड़कों पर अपना प्रदर्शन कर सकते हैं. ब्रिटेन के परिवहन मंत्रालय ने यह भी बताया कि, यह स्वचालित लेन कीपिंग सिस्टम - ALKS - के साथ शुरू होगा जो लेन के भीतर कारों को रखने के लिए सॉफ्टवेयर और सेंसर का उपयोग करता है और उन्हें बिना ड्राइवर इनपुट के ब्रेक लगाने और अपने गति बढ़ाने की अनुमति देता है.

ब्रिटेन सरकार के अनुसार, ALKS का उपयोग मोटर मार्गों तक सीमित रहेगा. इन वाहनों की अधिकतम गति 37 मील (60 किमी) प्रति घंटे होनी चाहिए. ब्रिटेन सरकार की योजना ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक को क्रियान्वित करने में सबसे आगे रहना है. परिवहन मंत्रालय के पूर्वानुमान के अनुसार, वर्ष, 2035 तक नई यूके कारों में से लगभग 40% में सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताएं हो सकती हैं, जो 38,000 नई कुशल नौकरियों का निर्माण करेंगी.